गुवा: मंगलवार को बड़ाजामदा सत्संग विहार में युगपुरुष परमप्रेममय श्री-श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी का 138वां आविर्भाव दिवस बड़े उल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ाजामदा के अलावा नोवामुंडी, किरीबूरु, गुवा और झींकपानी सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों सत्संगी परिवार पहुंचे और ठाकुर जी के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 5:33 बजे सामूहिक प्रार्थना और मांगलिक गान से हुई। इसके बाद 7:05 बजे पुनः प्रार्थना, ग्रंथ पाठ और भजन-कीर्तन आयोजित हुआ। भक्तों ने ठाकुर जी के प्रति गहरी श्रद्धा प्रकट करते हुए भक्ति रस में डूबकर कीर्तन का आनंद लिया।
सुबह 11:15 बजे धर्मसभा आयोजित हुई। वक्ताओं ने ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के जीवन-दर्शन, उनके प्रेम, करुणा और समाज सुधार के कार्यों पर प्रकाश डाला। धर्मसभा की अध्यक्षता करते हुए बोकना सत्संग बिहार प्रभारी सह ऋत्विक अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि मनुष्य का परम गंतव्य ईश्वर प्राप्ति है। उन्होंने सत्संगियों को यजन और याजन का महत्व समझाया और प्रेरित किया कि मानव शरीर पाकर हर व्यक्ति को जन-जन के कल्याण के कार्य करते रहना चाहिए।
धर्मसभा के बाद दोपहर 1:30 बजे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सत्संग विहार परिसर सेवा और समर्पण की भावना से गूंजता रहा। शाम को संध्या प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने इसे एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बताया।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स के पास महिला से लूट, युवक फरार