
गम्हरिया : गम्हरिया थाना पुलिस ने देवानंद हत्याकांड का फरार आरोपी सीनी ओपी के नारायणडीह निवासी विकास प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त मामले में पुलिस शनिवार 28 जून को तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. विदित हो कि गम्हरिया थाना अंतर्गत नवागढ़ पंचायत के बांसलीकोचा में नहर में 15 मई को मिले शव की पहचान करते हुए पुलिस ने 28 जून को मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसी मामले में फरार एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar : 20 दिन पहले दी धमकी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, युवक को सरेराह गोलियों से भून डाला