
देवघर: झारखंड एथलेटिक्स संघ और बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में 14वीं राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन बोकारो के सिंथेटिक ट्रैक पर हुआ. इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.देवघर जिले की ओर से कुल 11 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में भाग लिया. टीम में सुमित सिंह, जयराम कुमार पंडित, रंजन कुमार, विनोद कुमार खवाड़े, मनोज मरांडी, प्रेम सोरेन, सत्यम तांती, जितेंद्र यादव, संगीता कुमारी, रोहित बाउरी और रंजुला कुमारी शामिल थे.
टीम के साथ प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष झा भी मौजूद थे. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करते हुए कहा कि पदक से चूकने वाले खिलाड़ियों की कमियों को चिन्हित किया गया है और कोच के साथ मिलकर उन्हें सुधारने की दिशा में काम किया जाएगा.
देवघर के खिलाड़ियों की पदक प्राप्ति
प्रतियोगिता में देवघर के जयराम कुमार पंडित ने 10 किलोमीटर पैदल चाल में कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं सुमित कुमार ने ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया.
हालांकि, 200 मीटर दौड़ में मनोज मरांडी पदक से चूक गए. उन्हें चौथा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में लगभग 20 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की भागीदारी रही, जिससे मुकाबला काफी कड़ा रहा.
खिलाड़ियों के सम्मान और आगे की रणनीति
देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े ने घोषणा की कि पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने देवघर का नाम रोशन किया है और उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन होगा.
डॉ. खवाड़े ने यह भी बताया कि अगले महीने जामताड़ा में आयोजित होने वाली 14 एवं 16 वर्ष आयु वर्ग की चैंपियनशिप को लेकर विशेष शिविर लगाया जाएगा. एक सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र आयोजित कर खिलाड़ियों की तकनीक को और निखारा जाएगा.
सिलेक्शन कमेटी और कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर रणनीति बनाई जाएगी ताकि भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आ सकें.
शुभकामनाएं और संगठन की सक्रियता
इस अवसर पर देवघर जिले के खेलप्रेमियों और संघ के सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. सचिव मनोज मिश्रा, नीतू देवी, सुरेश साह, रवि केसरी, रामू चक्रवर्ती, डॉ. अमित प्रसाद, प्रभाकर शांडिल्य, आशीष दुबे, निक्की झा, बंटी नंदन सिंह, नीतीश सिंह, अमित झा, प्रमोद यादव, राहुल कुमार, चंदन कुमार, गौरव कुमार, मनोज पांडेय, राजेश कुमार, दीपक दुबे, प्रकाश मठपति, अजय खवाड़े और आलोक बोस ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तिरूलडीह में सॉफ्टबॉल रेफरी और कोच सेमिनार आयोजित