
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के जिला स्कूल मैदान, चाईबासा में सात दिवसीय कबड्डी समर कैंप का आयोजन सोमवार से आरंभ हुआ. इस शिविर में जिले के विभिन्न अंचलों से आए 55 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया है. समर कैंप का उद्घाटन झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी और IPTA के संस्थापक तरुण मोहम्मद तथा जिला कबड्डी संघ के सचिव अनू पूर्ति ने पारंपरिक रीति से नारियल फोड़ कर किया.
इस अवसर पर राहुल तिवारी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा —
“खेल भावना से खेलें, लेकिन लक्ष्य एक ही रखें—’हमें जीतना है’। जब यही सोच लेकर मैदान में उतरेंगे, तब सफलता ज़रूर मिलेगी। हमारी ओर से खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
वहीं तरुण मोहम्मद ने कहा —
“सात दिन का यह शिविर खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है। प्रशिक्षण लेकर वे जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर न केवल पश्चिम सिंहभूम बल्कि झारखंड का नाम भी रोशन कर सकते हैं।”
प्रशिक्षकों व पदाधिकारियों की मौजूदगी
इस शिविर में कोल्हान प्रभारी श्यामल दास, जिला सचिव अनू पूर्ति, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, दुर्योधन पान, लक्ष्मण महतो, अशोक सिरका, मनोहर पिंगाव, उर्मिला होनहागा, ललिता चातर, सीनी बानरा, हीरामणि गुरुवारी सहित कई अनुभवी प्रशिक्षक, पदाधिकारी और पूर्व खिलाड़ी मौजूद रहे. कबड्डी समर कैंप का मुख्य उद्देश्य जिले की प्रतिभाओं को उचित तकनीकी प्रशिक्षण देकर उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है. प्रशिक्षकों द्वारा नियमबद्ध प्रशिक्षण सत्र, तकनीक, फिटनेस और रणनीति पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: परंपरा की धारा में थिरकी विरासत, मां मोड़े पर्व बना सांस्कृतिक संगम