
जमशेदपुर: झारखंड सॉफ्टबॉल संघ और जिला सॉफ्टबॉल संघ ससेमिनार रायकेला के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय सॉफ्टबॉल कोच अंपायर का आयोजन किया गया । उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदा तिरूलडीह में सेमिनार किया गया। जिसमें करीब 12 जिलों के कोच एवं पूर्व खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. हजारीबाग, धनबाद , गोड्डा पूर्वी सिंहभूम, बोकारो , सरायकेला खरसावां ,रांची आदि जगहों से कोच शामिल हुए. इसमें टेक्निकल अंपायर के रूप में पश्चिम बंगाल के अंपायर अमित कुमार मंडल ने सेमिनार में सभी को सॉफ्टबॉल के बारे में कोचिंग और अंपायरिंग की बारीकी सिखाई
सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया
उसके बाद सभी का परीक्षा लिया गया. उसके बाद सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि रविशंकर शर्मा , शिक्षक लक्ष्मण महतो,शिक्षक खेलाराम बेदिया,ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम मीडिया संघ के सचिव संतोष कुमार झारखंड सॉफ्टबॉल संघ के सचिव बलराम कुमार तांती आयोजक समिति के सचिव प्रेमाशीष महतो, अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, सचिव प्रेमाशीष महतो , प्रशिक्षक दामोदर जमुदा, डॉक्टर गोबिंद चंद्र महतो ,श्याम शर्मा ,विक्टर,अजय शर्मा,आदि मौके पर उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: कोविड के नए वेरिएंट पर पूरे राज्य में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार पूरी तरह तैयार