Jamshedpur: घाटशिला उपचुनाव के बाद JDU आयोजित करेगा मिलन समारोह, बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

जमशेदपुर:  घाटशिला उपचुनाव के बाद जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के परसुडीह स्थित सोपोडेरा में जनता दल (यूनाइटेड) एक भव्य मिलन समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जदयू युवा नेता यशवंत शुक्ला ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पाठक और नगर सचिव विकास कुमार मौजूद रहे।

बैठक में परसुडीह, सोपोडेरा और कुर्मीटोला क्षेत्र के कई पंचायतों के युवा समाजसेवी शामिल हुए। यशवंत शुक्ला ने बताया कि सैकड़ों लोग विधायक सरयू राय के कार्यों और उनकी दूरदर्शी सोच से प्रभावित होकर जदयू का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मिलन समारोह क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करेगा। युवा जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पाठक ने कहा, “विधायक सरयू राय एक ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो जल, जमीन और जंगल की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हैं और नैतिक राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं। ऐसे में पढ़े-लिखे युवाओं का उनसे प्रभावित होना स्वाभाविक है। घाटशिला उपचुनाव के बाद इसी ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए मिलन समारोह रखा गया है।”

नगर सचिव विकास कुमार ने कहा, “पार्टी हर समाज और वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है। युवाओं की बढ़ती भागीदारी संगठन की ताकत है और सभी मिलकर जदयू को नई ऊंचाई देंगे।”

बैठक में सनी मछुआ, सोनू मछुआ, अंशु कुमार, राजेश पांडेय, दीपक चौधरी, प्रीतम सिंह, अविनाश कुमार, संजीत हेम्ब्रम, विशाल गोप, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, अंकर शर्मा और मंटू सतुआ सहित कई युवा समाजसेवी मौजूद थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Chaibasa: नोवामुंडी कॉलेज को मिला ‘मादल नगाड़ा’, विधायक सोनाराम सिंकु ने दी सांस्कृतिक सौगात

 

Spread the love

Related Posts

Ranchi : आचार संहिता उल्लंघन मामले में देवेंद्रनाथ महतो को न्यायालय से राहत

सोनाहातू थाना कांड संख्या 61/24 में मिली जमानत, प्रत्याशी बोले—न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रांची : सिल्ली विधानसभा सीट से ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के प्रत्याशी रहे देवेंद्रनाथ महतो को आचार…

Spread the love

डिजिटल नवाचार में अग्रणी NUVOCO, ‘कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ के लिए जीता प्रतिष्ठित सैप ACE अवॉर्ड

जमशेदपुर:  भारत की अग्रणी निर्माण सामग्री कंपनी न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड को ‘डिसरप्टर – कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ श्रेणी में प्रतिष्ठित सैप एसीई अवॉर्ड (SAP ACE Award) से सम्मानित किया गया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *