जमशेदपुर: घाटशिला उपचुनाव के बाद जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के परसुडीह स्थित सोपोडेरा में जनता दल (यूनाइटेड) एक भव्य मिलन समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जदयू युवा नेता यशवंत शुक्ला ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पाठक और नगर सचिव विकास कुमार मौजूद रहे।
बैठक में परसुडीह, सोपोडेरा और कुर्मीटोला क्षेत्र के कई पंचायतों के युवा समाजसेवी शामिल हुए। यशवंत शुक्ला ने बताया कि सैकड़ों लोग विधायक सरयू राय के कार्यों और उनकी दूरदर्शी सोच से प्रभावित होकर जदयू का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मिलन समारोह क्षेत्र में संगठन को और मजबूत करेगा। युवा जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पाठक ने कहा, “विधायक सरयू राय एक ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो जल, जमीन और जंगल की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हैं और नैतिक राजनीति के प्रतीक बन चुके हैं। ऐसे में पढ़े-लिखे युवाओं का उनसे प्रभावित होना स्वाभाविक है। घाटशिला उपचुनाव के बाद इसी ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए मिलन समारोह रखा गया है।”
नगर सचिव विकास कुमार ने कहा, “पार्टी हर समाज और वर्ग के लोगों के साथ खड़ी है। युवाओं की बढ़ती भागीदारी संगठन की ताकत है और सभी मिलकर जदयू को नई ऊंचाई देंगे।”
बैठक में सनी मछुआ, सोनू मछुआ, अंशु कुमार, राजेश पांडेय, दीपक चौधरी, प्रीतम सिंह, अविनाश कुमार, संजीत हेम्ब्रम, विशाल गोप, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, अंकर शर्मा और मंटू सतुआ सहित कई युवा समाजसेवी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :
Chaibasa: नोवामुंडी कॉलेज को मिला ‘मादल नगाड़ा’, विधायक सोनाराम सिंकु ने दी सांस्कृतिक सौगात