Jamshedpur: उपायुक्त ने कुलामारा गांव में सबर टोला का किया निरीक्षण, जाना हालचाल, दिए दिशा-निर्देश

Spread the love

 

जमशेदपुर:   उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मुसाबनी प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र कुलामारा गांव स्थित खारिया टोला एवं जोबला का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने सबर जनजाति के परिवारों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं एवं सरकारी योजनाओं के लाभान्वित होने की स्थिति की जानकारी ली । इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया तथा, पेयजल, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली ।

योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने खारिया टोला में रह रहे सबर परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रखंड प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों के स्कूल में नामांकन एवं कक्षा में ठहराव, जन्म एवं जाति प्रमाण पत्र की उपलब्धता, तथा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और मंइयां सम्मान योजना जैसी सरकारी की अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए ।

नये चापाकल लगाने का निर्देश

पेयजल की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही पेयजल स्रोतों की मरम्मती और नये चापाकल की स्थापना के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि गांव के हर घर तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा पहुंचाई जाए ।

 योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, विशेष रूप से आदिम जनजातियों जैसे सबर समुदाय को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले । आंकाक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत मुसाबनी में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और संबद्ध सेवाएं, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में व्यापक कार्य किए जाएंगे, कार्ययोजना को अमल में लाया जाएगा ।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण

इसके साथ ही उपायुक्त ने जोबला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, स्टॉक रजिस्टर, दवाओं की एक्सपायरी तिथि, तथा ओपीडी रजिस्टर की जांच की । निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण की व्यवस्था की भी समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी लाभुकों को समय पर पोषाहार उपलब्ध कराया जाए ।

अधिकारियों को लगातार क्षेत्र का दौरा करने का निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार क्षेत्र का दौरा करें और प्रत्येक परिवार को योजनाओं से जोड़ने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं । सुदूरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्रों में निवास करने वाले आदिम जनजाति परिवरों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा, सभी योजनाओं का ससमय लाभ पहुंचाने का प्रयास है। मौके पर बीडीओ सुश्री अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें :Jamshedpur: युगांतर भारती की पर्यावरण जागरुकता प्रतियोगिता 4 जून को


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *