- बुलेट सवार बदमाशों ने की थी वारदात, पुलिस ने सोने की चेन बरामद की
- आरोपियों ने कबूला जुर्म, 11 हजार में बेची थी चेन
जमशेदपुर : साकची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेन छिनतई गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अपराधियों समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल और छिनी गई सोने की चेन भी बरामद की है। मामला 15 जुलाई का है, जब बुलेट सवार दो युवकों ने एक महिला से सोने की चेन छीन ली थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मानगो आजाद बस्ती रोड नंबर 13 निवासी शाहबाज शेख उर्फ भाबु (23), मानगो निवासी साजिद शेख उर्फ बिल्ला और चेन खरीदने वाले वसिम अकरम उर्फ चंदु के रूप में हुई है। गुरुवार को सिटी एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साकची थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।
इसे भी पढ़ें : Seraikela : सरायकेला पुलिस ने बरामद किए 109 मोबाइल, मालिकों को लौटाए
पुलिस ने बुलेट बाइक और सोने की चेन किया बरामद
छापेमारी के दौरान शाहबाज शेख को मानगो आजादनगर में उसके आवास से और साजिद शेख को चेपा पुल के पास पारडीह से गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उन्होंने छिनी गई चेन वसिम को 11 हजार रुपये में बेच दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दावा किया है कि इस गिरोह के सक्रिय होने से क्षेत्र में बढ़ रही चेन छिनतई की घटनाओं पर रोक लगेगी।