- जमशेदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, हथियार और वाहन बरामद
- पुलिस ने बरामद किए हथियार, बाइक और मोबाइल, गिरोह पर शिकंजा
जमशेदपुर : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलरी दुकान में हुए लूटकांड का खुलासा करते हुए एसटीएफ की टीम ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छापेमारी कर बिहार के नवादा से विष्णु शंकर राय, औरंगाबाद जिले के माली सौरभ मेहता और पलामू के हरिहरगंज से सूरज कुमार को पकड़ा है। सौरभ मूल रूप से पलामू के हुसैनाबाद का निवासी है। तीनों अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। विष्णु शंकर राय ने स्वीकार किया कि लूटकांड के बाद भागते समय उसने अपना देसी पिस्टल डोबो पुल के पास झाड़ी में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अग्रसेन जयंती समारोह 2025 : साकची में निकली भव्य निशान यात्रा
तीन जिलों से अपराधियों की गिरफ्तारी, STF की बड़ी कार्रवाई
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस लूटकांड में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक कुख्यात आपराधिक गिरोह का हाथ है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन, दो जिंदा गोली, दो बाइक, एक कार, तीन मोबाइल और दो पैड फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस ने शहर में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का संदेश दिया है और व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि अपराध पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।