
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल का दफ्तर भी अब सुरक्षित नहीं रह गया. लोधी कॉलोनी स्थित इस दफ्तर के मालखाने से करोड़ों रुपये का सोना और नकद गायब हो गया.
हेड कांस्टेबल खुर्शीद को गिरफ्तार
पुलिस ने इस चोरी की घटना के सिलसिले में एक हेड कांस्टेबल खुर्शीद को गिरफ्तार किया है. दरअसल, खुर्शीद पहले स्पेशल सेल के मालखाने की निगरानी करता था, लेकिन उसका तबादला ईस्ट दिल्ली हो चुका था. फिर भी, वह लोधी कॉलोनी के स्पेशल सेल दफ्तर में आता-जाता रहता था.
मालखाने से करोड़ों का सोना और नकद चुराया
जांच में सामने आया कि खुर्शीद ने सुनियोजित तरीके से दफ्तर पहुंचकर मालखाने से करोड़ों का सोना और नकद चुराया और वापस लौट गया. पूछताछ के बाद खुर्शीद ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का सोना और 50 लाख रुपये बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli Restaurant: विराट कोहली के पब के खिलाफ केस दर्ज, लग सकता है भारी जुर्माना – जानिए क्या है वजह?