
सरायकेला: अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन सरायकेला परिसर में मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के द्वितीय दिवस पर अमृत धारा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह एवं अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मानवता के काम करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच धन्यवाद का पात्र है
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सघसंचालक सत्यनारायण अग्रवाल, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, अरुण सेक्सरिया, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के प्रांतीय संयोजक आकाश अग्रवाल, अमृतधारा के प्रांतीय संयोजक अश्वनी अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, सचिव आशुतोष चौधरी, सुमित चौधरी, नीतीश चौधरी, राहुल अग्रवाल, केशव चौधरी, केशव लोहरीवाल, विक्की अग्रवाल, यतिराज बुधिया, अनमोल सेक्सरिया, अनमोल चौधरी, अभिषेक सेक्ससरिया, जिला रक्त बैक के अर्धेन्दु कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव दयाशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष गौर महतो एवं काफी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी जयवर्धन कुमार ने कहा कि मायुम समाज का बैनरतले एक सच्चा एवं अच्छा समाज सेवा का कार्य कर रहे है। जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला यस्मिता सिंह ने कहे कि मानवता के काम करने के लिए मारवाड़ी युवा मंच धन्यवाद का पात्र है। अंचल अधिकारी भोलानाथ महतो ने दिव्यांग जनों के लिए आयोजित शिविर की सराहना की।