
सिल्ली : श्री धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली में 35 दिवसीय जूनियर ब्यूटी प्रैक्टिशनर लघु उद्यमी (ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना है। उद्घाटन सत्र में कुल 35 प्रतिभागी मौजूद रहे। सभी ने अपना पंजीकरण कराया और प्रशिक्षण के प्रति उत्साह दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक संजीत कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने बताया कि यह प्रशिक्षण 35 दिनों तक चलेगा, जिसमें ब्यूटी पार्लर संचालन, ग्राहक सेवा, सौंदर्य उत्पादों का ज्ञान, और उद्यमिता कौशल पर विशेष प्रशिक्षण एवं ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रतिभागियों ने बेसिक स्किन केयर और हेयर केयर तकनीकों के बारे में सीखा। सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों से अपना स्वयं का स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर वरिष्ट संकाय अनिल कुमार, वरिष्ट संकाय जगदीश चंद्र महतो, दशरथ कुमार महतो, महेश रोहिदास, सुनील मुंडा आदि उपस्थिति रहे।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : सड़क दुर्घटना में गुड़ाबंदा प्रखंड कार्यालय के उच्च वर्गीय लिपिक की दर्दनाक मौत