Jamshedpur: टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए शुरू हुई दो नई लोकल ट्रेनें, सांसद विधायक ने दिखाई हरी झंडी

Spread the love

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने शुक्रवार, 6 जून से टाटानगर से चाईबासा और चाकुलिया के लिए दो नई मेमू ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है. इस कदम से पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा में बड़ा सुधार होगा.

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ
इन ट्रेनों को टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 से सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, डीआरएम तरुण हुरिया, सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी समेत कई वरिष्ठ रेल अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. समारोह जोश और उत्साहपूर्ण नारों के बीच सम्पन्न हुआ.

छोटे स्टेशनों को मिलेगा सीधा लाभ
रेलवे की ओर से जारी जानकारी के अनुसार ये सेवाएं विशेष रूप से दैनिक यात्रियों, छात्रों और छोटे व्यापारियों के लिए फायदेमंद होंगी. पूर्व में इन क्षेत्रों में सीमित रेल सेवाओं के कारण यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. अब इन दो जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत से न केवल आवागमन सरल होगा बल्कि छोटे स्टेशनों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा.

क्षेत्रीय मांग पर मिला समाधान
यह सेवा लंबे समय से जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर शुरू की गई है. खासकर चाकुलिया और चाईबासा के लोगों की ओर से रेलवे को बार-बार यह मांग की जाती रही कि उन्हें टाटानगर तक की नियमित सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराई जाए. रेलवे ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में सार्थक पहल की है.

क्या कहता है रेलवे प्रशासन?
रेल प्रबंधन का मानना है कि इन ट्रेनों से कोल्हान क्षेत्र में यात्रा करना अधिक सुगम होगा. इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि खर्च में भी कमी आएगी. रेल सेवाओं की यह बहाली स्थानीय लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनेगी.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: अवैध शराब से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, लोगों की बीच मची बोतल लूटने की होड़


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *