झाड़ग्राम: दिवंगत प्रवासी श्रमिक सजल महतो के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने गुरुवार को झाड़ग्राम ज़िलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम एक लिखित आवेदन सौंपा।
![]()
जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय सजल महतो, पिता रहिन महतो, झाड़ग्राम ज़िले के सांकराइल थाना क्षेत्र के पाथरा गाँव का निवासी था। वह कुछ महीने पहले बेंगलुरु में टाइल्स हेल्पर का काम करने गया था ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
3 नवंबर (सोमवार) को काम के दौरान एक दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ठेकेदार की पहल पर 5 नवंबर (बुधवार) को उसका पार्थिव शरीर गांव लाया गया। इस घटना से गरीब परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया है।
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मानवीय आधार पर राज्य सरकार परिवार को वित्तीय सहायता और अनुदान दे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना को संवेदनशीलता के साथ देखते हुए तुरंत सहायता करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें :