- घाटशिला उप चुनाव में जीत और सरकार के कामकाज की सफलता का उत्सव
जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार के एक साल बेमिसाल और घाटशिला उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन की प्रचंड जीत की खुशी में जोरदार जश्न मनाया। इस अवसर पर 51 किलो लड्डू आम राहगीरों के बीच वितरित किए गए। कार्यक्रम में ढोल बाजे के साथ जमकर आतिशबाजी की गई और हेमंत सोरेन जिंदाबाद, सोमेश सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन अमर रहें आदि नारेबाजी से पूरा माहौल गूंज उठा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किताडीह में आदिवासी जमीन खरीद बिक्री का स्थानीय लोगों ने किया भारी विरोध, पुलिस ने निर्माण कार्य रूकवाया
साकची गोलचक्कर पर झामुमो नेताओं ने मनाया सरकार के एक साल का जश्न
![]()
इस मौके पर झामुमो नेता उमर खान ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता तक लाभ पहुँचाया है, जिसे झारखंड वासी अलग राज्य बनने के बाद महसूस कर रहे हैं। वहीं, नेता उज्ज्वल दास ने कहा कि बीते एक साल में सरकार ने जनता की समस्याओं को समझते हुए जमीन और विकास से जुड़े नीतियाँ लागू की हैं, जिससे राज्य में नई ऊर्जा और सकारात्मक माहौल बना। उन्होंने बताया कि घाटशिला उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रतीक है कि जनता आज भी हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखती है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जनसमर्थन और विकास की नीतियों ने दिलाई घाटशिला उप चुनाव में जीत
आतिशबाजी और लड्डू वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेता उमर खान, उज्ज्वल दास, कन्हैया रजक, अहमद अंसारी, दानिश राज, राजू अख्तर, मकसूद अंसारी, विजय ठाकुर, डॉक्टर जेड आलम, हरि महतो, वाजिद अली, मुमताज आलम, राजू शर्मा, मोहन ठाकुर, सचिनंदन सिंह, संजय कुमार, सूरज गौड़, अमित सोरेन, दीपक कुजूर, उमेश महतो, जगदीश पोद्दार, मोहम्मद साजिद सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने सरकार की उपलब्धियों और जनता के हित में किए गए कार्यों की सराहना की और हेमंत सरकार की सफलता का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाया।