गुवा: भारत सरकार के निर्देश पर 24 से 30 नवंबर तक चल रहे नागरिक भावना एवं सार्वजनिक संपत्ति सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज रविवार को सीआरपीएफ 26वीं वाहिनी ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम और साइकिल रैली का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से 10:00 बजे तक कमांडेंट राजीव रंजन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कमांडेंट के निर्देश पर डी/26वीं वाहिनी ने केरिपुबल किरिबुरु कैंप से आसपास के पूरे क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध को मजबूत करना था।
इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी प्रकाश चंद्र बादल,
निरीक्षक जीडी अंजु कुमार सिंह,
निरीक्षक जीडी अलार डुगडुग (समवाय अधिकारी, डी कंपनी),
तथा डी/26वीं वाहिनी के सभी जवान उपस्थित रहे।
जवानों ने साइकिल मार्च के जरिए यह संदेश दिया कि सरकारी संपत्ति देश की साझा धरोहर है और इसकी सुरक्षा हर नागरिक का दायित्व है। रैली में लोगों से अपील की गई कि सरकारी भवनों, सड़कों, स्कूलों, और अस्पतालों जैसी सार्वजनिक संपत्तियों को सुरक्षित रखने में सहयोग दें। साथ ही नागरिकों को स्वच्छता, अनुशासन और जिम्मेदारी अपनाकर राष्ट्रीय संसाधनों के संरक्षण में योगदान देने की प्रेरणा दी गई।
कैंप के आसपास के नागरिकों ने सीआरपीएफ की इस पहल का स्वागत किया। लोगों का कहना था कि ऐसे अभियान समाज में सकारात्मक सोच पैदा करते हैं और नई पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख देते हैं।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: परसुडीह में घर से नवजात बच्ची का शव बरामद, मोहल्ले में हड़कंप