बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के भुतिया पंचायत के रोटेबाँध गाँव में रविवार दोपहर आठ जंगली हाथियों के आगमन से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथियों का झुंड गाँव के खेतों और जंगल के किनारों में घूमता देखा गया, जिससे खेतों में काम कर रहे किसान डर कर भाग गए।
हाथियों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और झुंड को आबादी से दूर जंगल की ओर सुरक्षित तरीके से खदेड़ने में जुट गई। विभाग ने क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही पर सतर्क निगरानी बढ़ा दी है।
वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से कहा है कि वे हाथियों के करीब न जाएं। सुरक्षा कारणों से फिलहाल गाँव वालों को सुखी लकड़ी, मशरूम और अन्य वनों उत्पादों के लिए जंगल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।