
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्राह्मण कुंडी पंचायत अंतर्गत नयाबसान गांव में गाजन उत्सव कल मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा.इस भव्य आयोजन की तैयारियां सोमवार को पूरी हो गईं, जब 13 भोक्ताओं ने तालाब में पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की.पुजारी श्रीवास्त मिश्रा के नेतृत्व में विशेष पूजा संपन्न हुई, जिसमें सभी भोक्ताओं को सिंदूर और माला पहनाकर आशीर्वाद दिया गया.
हठ भक्ति का प्रदर्शन
वहीं पूजा के बाद पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई.शोभायात्रा के दौरान भक्तजन भगवान शिव की वाणी का गुणगान करते हुए मंदिर तक पहुंचे. यहां भोक्ताओं ने 200 मीटर की दूरी तक हठ भक्ति का प्रदर्शन कर शिव की आराधना की. इस दृश्य ने उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
महिलाओं ने बढ़ाया उत्साह
शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने शंख और घंटी बजाकर माहौल को और भक्तिमय बना दिया.भोक्ताओं ने मंदिर पहुंचने से पहले नाडु गिरि के नेतृत्व में चौक्ताक-चौराहों पर रुककर भक्तों को शिव की वाणी सुनाई.इसके बाद भोक्ताओं ने मंदिर की पांच बार परिक्रमा कर अंदर प्रवेश किया.
भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी
मंदिर प्रांगण में भोओं को लकड़ी की चौखट में झुलाने की परंपरा का पालन किया गया. इस अद्भुत आयोजन को देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया, जिससे पूरे गांव में भक्ति और आनंद का माहौल बन गया.
गाजन उत्सव के सफल आयोजन में
महेंद्र राणा ,शत्रुघ्न मुंडा,सुकुमार राणा,भवानी सीट,राकेश मुंडा, बिशु मुंडा,सुशील बारीक,सोमनाथ टुडू,आशीष सीट, पीजूष मुंडा,रामजीबन मुंडा आदि ने अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- News Delhi: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दफ्तर में करोड़ों की चोरी