
नई दिल्ली : इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313, जो रायपुर से दिल्ली आ रही थी, रविवार (1 जून 2025) को दिल्ली-एनसीआर में अचानक आई धूल भरी आंधी और 80 किमी/घंटे की तेज हवाओं के कारण गंभीर टर्बुलेंस में फंस गई. विमान जब इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था, तब पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लैंडिंग रद्द कर दी और विमान को दोबारा ऊंचाई पर ले गए. मौसम साफ होने तक विमान ने हवा में कई चक्कर लगाए और अंततः 5:43 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, जो निर्धारित समय 5:05 बजे से करीब 38 मिनट देरी से थी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पायलट ने यात्रियों को सूचित किया कि हवा की गति 80 किमी/घंटे तक पहुंच गई थी, जिसके कारण यह निर्णय लिया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें यात्री डर के मारे चीखते और विमान के झटके दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में उस समय हल्की बारिश, तूफान और तेज हवाओं के साथ मौसम खराब था, जिसके कारण चार अन्य उड़ानें भी डायवर्ट की गई थीं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, यह मौसमी गतिविधि एक पूर्व-दक्षिणपूर्व दिशा में बढ़ने वाले बादल समूह के कारण थी.