
नई दिल्ली: कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से फैल रहा है। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 4000 तक पहुंच गए हैं. वहीं, कोरोना के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के एक्टिव केस से जुड़ी जानकारी साझा की है। मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार रविवार (1 जून) तक देश में कोरोना के कुल 3961 एक्टिव केस मिल चुके हैं.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मामले दिल्ली में मिले हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोविड 483 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस केरल में मौजूद हैं, जिनकी संख्या 1435 है.
यह भी पढ़ें- INDIA गठबंधन से अलग हुई ‘आप’, बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी