नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब पूरी तरह गर्म है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है—बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम इस बार दीघा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं।
दीघा सीट से लड़ेंगी दिव्या गौतम
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सीपीआईएमएल (भाकपा माले) ने दिव्या गौतम को दीघा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी की सेंट्रल कमेटी के सदस्य कुमार परवेज ने एबीपी न्यूज़ से इसकी पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक, दिव्या 15 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी। सोशल मीडिया पर उनका चुनावी पोस्टर पहले ही वायरल हो चुका है।
2020 में भी महिला उम्मीदवार रही थी इस सीट से
2020 के विधानसभा चुनाव में दीघा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 97,044 वोट मिले थे, जबकि सीपीआईएमएल की उम्मीदवार शशि यादव को 50,971 वोट मिले थे। इस बार भी भाकपा माले ने महिला उम्मीदवार पर भरोसा जताया है और दिव्या गौतम को टिकट दिया है।
कौन हैं दिव्या गौतम?
दिव्या गौतम पटना यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री ली है और कॉलेज के दिनों से ही छात्र राजनीति (AISA) से जुड़ी रही हैं। वर्ष 2012 में वे पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रहीं और दूसरे स्थान पर रहीं। पहले ही प्रयास में उन्होंने 64वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर आपूर्ति निरीक्षक पद हासिल किया था, लेकिन उन्होंने वह नौकरी नहीं की। वर्तमान में वे पीएचडी कर रही हैं और यूजीसी नेट क्वालिफाइड हैं।
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अब भी संशय
हालांकि महागठबंधन (INDIA Bloc) में अभी तक सीटों का औपचारिक बंटवारा नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस और वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) के बीच कुछ सीटों को लेकर मतभेद बने हुए हैं। इसके बावजूद, कई दलों ने अपने संभावित उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी है। जानकारों का कहना है कि 2020 में जो पार्टी जिस सीट से लड़ी थी, वही सीट इस बार भी उसके हिस्से में रहने की संभावना है।