Dhanbad: जर्जर भवन में पढ़ाई को मजबूर उर्दू मध्य विद्यालय पांडरा के बच्चे, क्या है किसी हादसे का इंतजार?

Spread the love

धनबाद: धनबाद जिला अंतर्गत निरसा विधानसभा क्षेत्र के पांडरा गांव स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं इन दिनों भय के साये में पढ़ाई कर रहे हैं। इस विद्यालय का भवन 1941 ईस्वी में निर्मित हुआ था और आज उसकी हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता है।

गर्मी की छुट्टियों के दौरान विद्यालय की एक कक्षा में छत का छज्जा गिर गया। सौभाग्य से छुट्टियों की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यदि यह घटना शिक्षण अवधि में होती, तो गंभीर जानमाल की क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता था।

छात्रों में लगातार भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। अभिभावकों में भी चिंता गहराती जा रही है कि कब तक वे अपने बच्चों को ऐसी असुरक्षित इमारत में भेजते रहेंगे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और राज्य सरकार से मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। उनका कहना है कि भवन की जर्जरता के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि उनकी जान भी खतरे में है।

पूर्व मुखिया रॉबिन धीवर ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “एक ओर सरकार उच्च शिक्षा और डिजिटल स्कूलों की बातें करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर बुनियादी सुरक्षा तक उपलब्ध नहीं है। पांडरा जैसे गांवों में स्कूल भवनों की स्थिति सरकार की प्राथमिकता को उजागर करती है।”

धीवर ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद भी कई बार सरकार, विभाग और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है, परंतु स्थिति आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जेल सुरक्षा को लेकर सख्त हुए उपायुक्त, अतिक्रमण और अड्डेबाजी पर चलेगा डंडा


Spread the love

Related Posts

Saraikela: बारिश में ढहा भागीरथ महतो का आशियाना, परिवार तंबू के नीचे जीने को मजबूर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड पंचायत अंतर्गत मुंडाटांड गांव में लगातार बारिश ने एक गरीब परिवार को बेघर कर दिया. यहां रहने वाले भागीरथ महतो का मिट्टी का…


Spread the love

Jhargram: झाड़ग्राम की सड़कें बन चुकी हैं मौत का न्योता, अस्पताल पहुंचना भी चुनौती

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  झाड़ग्राम, जिसे कभी अपनी हरियाली और शांत परिवेश के लिए जाना जाता था, आज खस्ताहाल सड़कों की वजह से एक त्रासदीग्रस्त ज़िले के रूप में जाना जाने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *