
जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के इदलबेड़ा केंदडीह में एक नवनिर्मित मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया. बीती रात हुई इस घटना में चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे हजारों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित देव कुमार राय हाल ही में सुभाष कॉलोनी, उलीडीह से स्थानांतरित होकर यहां आए थे और तीन दिन पहले ही नए मकान में गृहप्रवेश किया था.
घर खाली, चोरों की निगाह – रात के सन्नाटे में की गई सेंधमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात 23 मई की देर रात को अंजाम दी गई. उस समय घर में कोई नहीं था. शनिवार सुबह जब देव कुमार घर पहुंचे तो उन्होंने टूटा हुआ ताला और बिखरे सामान देख घटना की जानकारी ली. उन्होंने तुरंत एमजीएम थाना को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
गृहप्रवेश के बाद भी नहीं बस पाया घर, कीमती सामान ले उड़े चोर
देव कुमार ने बताया कि वे अभी पूरी तरह नए मकान में नहीं शिफ्ट हुए थे. पुराने घर से धीरे-धीरे सामान लाकर जमा किया जा रहा था. इसी बीच चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर करीब 50 से 60 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, दर्ज हुई प्राथमिकी
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर सुराग इकट्ठा किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: पुलिस हिरासत में मौत या सिस्टम का हत्या-तंत्र, स्वास्थ्य मंत्री ने दी सख्त चेतावनी