
चांडिल : अनुमंडल क्षेत्र के टुईलूंग फूटवल मैदान में ग्राम सभा शहरबेड़ा के ग्राम सभा सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल का बैठक किया गया ।जिसमें लगातार शहरबेड़ा ग्राम में हो रहे अवैध तरीके से सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है । चाहे चबुतरा निर्माण हो, चाहे चेक डेम हो, चाहे हॉस्पिटल हो , शहरबेड़ा के अवैध ग्राम प्रधान रविन्द्र नाथ तंतुबाई (2022 में ही प्रधान रद्द हो चुका है) के मनमानी से एवं निजी लाभ के लिए ग्राम सभा का बैठक आयोजन किए बिना कार्य किया जा रहा है। ग्राम में किसी को जानकारी दिए बिना गुप्त रूप से पोकेट मिंटिंग कर सरकारी योजना-परियोजना को जमीनी स्तर पर लागू कर रहे है । इससे सरकारी योजनाओं की राशि का घटोला होना 90% चांस रहता है।
योजना के स्टीमेट को पारदर्शी किया जाए
ग्राम सभा सदस्यों ने कहा कि इसलिए सरकारी अधिकारी CO/BDO/DC एवं सक्षम विभागीय अधिकारियों से अनुरोध करते हैं शहरबेड़ा ग्राम में होने वाले सभी प्रकार की योजना-परियोजना को सार्वजनिक किया जाए । योजना का स्टीमेट पारदर्शी किया जाए । विधिवत तरीके से ग्राम स्तर में निहित कानून का अनुपालन करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासी को उपलब्ध कराया जाए ताकि जन हित समाज हित एवं ग्राम वासियों का कल्याण हो सकें। इस मौके पर समाजसेवी बाबु राम सोरेन, गुरू पद सिंह सरदार, चंद्रभूषण सिंह, सूनिल मार्डी , पंकज हेम्ब्रम , निमाई सिंह, बाबुलाल सिंह, बिपीन प्रमाणिक, उपेन प्रमाणिक, नंदू सिंह, प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शहर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, एसएसपी ने की मॉनिटरिंग