Anushka-Virat की बेटी वामिका को भाई जैसे लगते हैं विराट, फादर्स डे पर वामिका ने पिता को यूँ किया Wish

Spread the love

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली को इस फादर्स डे पर उनकी बेटी वामिका कोहली से मिला एक बेहद खास तोहफा. वामिका का भावनाओं से भरा मासूम नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे उनकी मां अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर साझा किया.

क्या लिखा है वामिका ने?
पोस्ट में वामिका की अपनी नन्हीं दुनिया से झलक मिलती है. उसने लिखा –

“वो मेरे भाई जैसे लगते हैं. वो बहुत फनी हैं. वो मुझे परेशान करते हैं. मैं उनके साथ मेकअप-मेकअप खेलती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो मुझसे बहुत प्यार करते हैं. हैप्पी फादर्स डे. – वामिका”

इस चंद पंक्तियों में जहां बेटी की शरारतें और मासूमियत झलकती है, वहीं विराट कोहली के साथ उसके गहरे जुड़ाव की एक खूबसूरत तस्वीर भी उभरती है.

सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रिया
अनुष्का शर्मा द्वारा साझा किए गए इस पोस्ट पर फैंस, सेलेब्रिटीज और खिलाड़ियों ने भरपूर प्यार बरसाया. किसी ने इसे “साल का सबसे प्यारा फादर्स डे पोस्ट” कहा, तो किसी ने इसे “विराट के जीवन की सबसे बड़ी जीत” बताया.

विराट कोहली की प्रतिक्रिया?
हालांकि विराट कोहली ने इस पोस्ट पर सीधे कुछ नहीं लिखा, लेकिन उनके दिल के सबसे करीब ये पल निश्चित ही उनके लिए अनमोल होगा. विराट पहले भी कई बार इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वामिका के साथ बिताया गया हर पल उन्हें संतुलित और पूर्ण महसूस कराता है.

बॉलीवुड और क्रिकेट की सबसे चर्चित जोड़ी विराट-अनुष्का, अपनी बेटी को पब्लिक लाइफ से दूर रखते आए हैं. लेकिन इस बार वामिका की अभिव्यक्ति को साझा करना, शायद इस बात का संकेत है कि अब वह भी दुनिया से जुड़ने लगी है — अपने मासूम शब्दों में.

इसे भी पढ़ें : Fathers Day: पढ़ाई के लिए विदेश में हैं सिद्धार्थ, फादर्स डे पर साझा की भावनाएं


Spread the love
  • Related Posts

    Shubhanshu Shukla Return: धरती पर लौटे शुभांशु – प्रशांत महासागर में किया स्प्लैशडाउन, भारत में उत्साह की लहर

    Spread the love

    Spread the loveनयी दिल्ली:  भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके तीन साथियों की 20 दिवसीय अंतरिक्ष यात्रा अब समाप्त…


    Spread the love

    Spice Jet की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले हंगामा, दो महिला यात्री भिड़ीं – पायलट ने रद्द की उड़ान

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली:  दिल्ली से मुंबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 में सोमवार, 14 जुलाई को उड़ान से पहले ही अराजकता की स्थिति बन गई. दो महिला…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *