Jamshedpur Breaking: जमशेदपुर में हुई दर्दनाक घटना, टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर ने पत्नी व दो बेटियों के साथ की आत्महत्या

Spread the love

गम्हरिया: गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया. टाटा स्टील में कार्यरत सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार (40 वर्ष), उनकी पत्नी डोली देवी (35 वर्ष) और दो पुत्रियां—पूजा कुमारी उर्फ मैया तथा छह वर्षीय छोटी बेटी—का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला.

घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस और बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है.

कैंसर पीड़ित थे कृष्ण कुमार
मृतक के पिता के अनुसार, कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में कराया गया था. वहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी थी, जो जमशेदपुर में भी संभव थी. इलाज के लिए वे टाटा स्टील में आवेदन भी कर चुके थे.

बताया गया कि कीमोथेरेपी के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती होना था. इस प्रक्रिया को लेकर परिवार मानसिक तनाव में था.

रातभर बंद रहा घर, सुबह टूटा सन्नाटा
पड़ोसियों के अनुसार, शुक्रवार रात से ही घर का दरवाजा नहीं खुला. किसी की कोई आवाज़ भी नहीं सुनाई दी. जब काफी समय तक कोई हलचल नहीं दिखी, तो स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस जब पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. वहां का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए. चारों सदस्य फंदे से लटके हुए मिले.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई है, लेकिन किसी प्रकार की मजबूरी, आर्थिक संकट या पारिवारिक दबाव की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है.

स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है. प्रशासन ने घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मनोवैज्ञानिक सहायता की व्यवस्था पर भी विचार शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : Chandil: NH-33 पर फिर हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल


Spread the love

Related Posts

Saraikela: चांडिल जलाशय में नौकायन अधिकार छीनने के विरोध में सौंपा गया 11 सूत्री ज्ञापन

Spread the love

Spread the loveसरायकेला: चांडिल जलाशय में विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति से नौका संचालन का अधिकार छीनकर निजी एजेंसी को सौंपे जाने के विरोध में गुरुवार को चांडिल बाँध परिसर…


Spread the love

Jamshedpur: अब आदिम जनजातियों की मेहनत को मिलेगा उसका उचित मूल्य

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन (डाक बंगला) में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने पहाड़िया, सबर और खड़िया जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. यह संवाद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *