
देवघर: मधुपुर आरपीएफ ने ऑपरेशन सेवा के तहत डाउन गंगा सागर एकसप्रेस से एक जख्मी यात्री की सहायता की और उसका समुचित इलाज करवाया। मिली जानकारी के मुताबिक, उक्त ट्रेन मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर पहुंची। इस दौरान ड्यूटी पर मधुपुर आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल डीएल किस्कू प्लेटफॉर्म पर तैनात थे। उन्होंने देखा कि एक यात्री सामान्य कोच से मदद की गुहार लगा रहा है और दर्द से कराह रहा है। उक्त यात्री के घुटने में गहरा चोट लगा था और खून भी बह रहा था।
आरपीएफ ने उक्त व्यक्ति का इलाज करवाया
ट्रेन के किसी यात्री ने उक्त जख्मी यात्री की मदद नहीं की। तब कांस्टेबल डीएल किस्कू ने आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर यू मंडल की सहायता से जख्मी यात्री को ट्रेन से नीचे उतारा और इलाज के लिए स्टेशन मास्टर को सूचना देने के बाद मधुपुर रेलवे स्वास्थ्य उपकेंद्र ले गए। आरपीएफ ने उक्त व्यक्ति का इलाज करवाया। जिसके बाद यात्री की पहचान धीरज कुमार, ग्राम भड़हरिया, पोस्ट ऑफिस खैरा, जिला छपरा बिहार के रूप में हुई। जख्मी यात्री ने बताया कि छपरा से वलह कुमारधुबी तक वह समान्य कोच में सफर कर रहा था। कोट के भीतर काफी गर्मी थी, इसलिए वह यात्रा करते समय फुट बोर्ड पर बैठ गया। जब ट्रेन शंकरपुर स्टेशन में प्रवेश कर रही थ तो उसका पैर (दाहिना) प्लेटफॉर्म को छू गया, जिसके कारण घुटना जख्मी हो गया और खून निकलने लगा। यात्री बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। साथ ही आरपीएफ उसके परिजनों को भी सूचना दी।
इसे भी पढ़ें : Chandil : डायरिया के जद में आया लकड़ी गांव के तिलाईटांड टोला