Bokaro: “उज्ज्वल उत्पाद, काली मंशा” थीम के साथ बोकारो में तंबाकू विरोधी मुहिम तेज, निकली जागरूकता रैली

Spread the love

बोकारो: विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 के अवसर पर बोकारो जिले में तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति आम जनमानस और विशेष रूप से किशोरों को जागरूक करने के लिए एक मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत पत्थलकट्टा चौक से हुई, जो राम मंदिर होते हुए हवाई अड्डा तक निकली और पुनः वापसी हुई।

रैली का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू के खतरों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन की शुरुआत अधिकांशतः 13 से 15 आयु वर्ग में होती है, और अक्सर यह प्रभाव मित्रों से प्रेरित होकर होता है।

जागरूकता अभियान से अब तक 18083 छात्र लाभान्वित
सिविल सर्जन ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में जिले के विभिन्न विद्यालयों में चलाए गए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से 18083 बच्चों को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने “Bright Product, Dark Intention, Unmasking The Appeal” थीम को युवाओं को भ्रमित करने वाले आकर्षक उत्पादों के पीछे की वास्तविकता उजागर करने वाला बताया।

जिला परामर्शी मोहम्मद असलम ने बताया कि बोकारो जिला प्रशासन न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय है। अब तक 46 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समितियां गठित की जा चुकी हैं, जो तंबाकू के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाने और जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही हैं।

नशा मुक्त केंद्र से भी जोड़े जाएंगे युवा
कार्यक्रम में उपस्थित एनसीडी (NCD) की नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधा सिंह ने कहा कि यह प्रयास भी किया जा रहा है कि जो बच्चे या युवा पहले से तंबाकू की लत में हैं और छोड़ना चाहते हैं, उन्हें जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र से जोड़ा जाए ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग मिल सके।

इस कार्यक्रम में डॉ. सेलिना टुडू (RCH पदाधिकारी), जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार, डीडीएम कंचन, आरती मिश्रा, छोटेलाल दास और सिविल सर्जन कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने तंबाकू उन्मूलन की दिशा में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

इसे भी पढ़ें : Bokaro: जिला प्रशासन ने विक्षिप्त को अस्पताल में कराया भर्ती, दिया मानवता का परिचय


Spread the love

Related Posts

Deoghar: सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, नर्सों पर अवैध वसूली का आरोप

Spread the love

Spread the love  – अस्पताल उपाधीक्षक बोले-संज्ञान में नहीं आया है मामला देवघर: सदर अस्पताल में प्रसव के नाम पर एक महिला से अवैध वसूली का मामला सामने आया है।…


Spread the love

Ramgarh: रामगढ़ में विश्व रक्तदाता दिवस पर चार स्थानों पर लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

Spread the love

Spread the loveरामगढ़: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिले में चार अलग-अलग स्थलों पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मिलिट्री अस्पताल से 98, सदर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *