Bokaro: जिला प्रशासन ने विक्षिप्त को अस्पताल में कराया भर्ती, दिया मानवता का परिचय

Spread the love

बृजभूषण द्विवेदी
बोकारो / झारखंड

 

बोकारो : बोकारो जिला के नन पंचायत क्षेत्र पचौरा गांव से गुजरने वाली मुख्य सड़क के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति जो की मानसिक रूप से अपना ठिकाना बताने और अपनी भूख प्यास को भी मिटाने मे असमर्थ था। ऐसी हालत में एक माह से गांव में पड़े वृद्ध व्यक्ति के प्रति जिला प्रशासन ने अपनी मानवता का परिचय दिया। सूचना मिलते ही बोकारो जिला के डीसी अजय नाथ झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को आदेश निर्देशित किया।

सदर अस्पताल में भर्तीं

फिर क्या था जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी चास प्रखंड के सीईओ दिवाकर द्विवेदी अपने दल बल के साथ स्थानीय हरला थाना प्रभारी अनिल कछप के साथ वृद्ध व्यक्ति के पास पहुंचे। वृद्ध व्यक्ति का शारीरिक और मानशिक मुआयना करने के बाद तत्कालीन एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। और सर्वप्रथम उपचार हेतु उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां सदर अस्पताल बोकारो के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार को व्यक्ति के हालात को बताया गया और बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया गया। उस व्यक्ति का उपचार त्वरित रूप से डॉ अरविंद कुमार द्वारा अस्पताल में किया जा रहा है . वह व्यक्ति अभी भी अज्ञात है जो अपना नाम और पता नहीं बता पा रहे हैं और डिहाइड्रेशन का भी शिकार है।

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त टीम ने राउरकेला से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया


Spread the love
  • Related Posts

    Deoghar: सिकल सेल एनीमिया पर सदर अस्पताल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर: विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर देवघर सदर अस्पताल के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इस बीमारी के प्रति…


    Spread the love

    Bahragora: परिवार नियोजन पखवारा के तहत जागरूकता का प्रयास, गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के छोटाताड़ुआ आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय सीएचओ (समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *