
आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्याओं को लेकर इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार से मुलाकात की. इस समस्या के समाधान पर चर्चा की गई. इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने बताया कि हल्की आंधी या बारिश होने पर बिजली आपूर्ति घंटों के लिए बाधित हो जाती है, जिससे क्षेत्र के उद्योगों का उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप हो जाता है. इसके अलावा, देर शाम बिजली कटने के बाद पूरी रात बिजली नहीं आती, जिससे रात्रि पाली में कामकाज करना संभव नहीं हो पाता.
औद्योगिक उत्पादन पर पड़ रहा सीधा असर
उन्होंने बताया कि लगातार और अनियमित लोड शेडिंग से उत्पादन में भारी गिरावट हो रही है, जिससे न केवल उद्योगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. रूपेश कतरियार ने बिजली विभाग से मांग की कि ऐसे हालात में स्थायी समाधान निकाला जाए. विद्युत अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वस्त किया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए विभाग तैयारी में जुट गया है. प्रयास किया जाएगा कि पावर कट की समस्या कम हों और औद्योगिक गतिविधियों पर असर न पड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार ने नए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी का किया स्वागत, व्यापारिक सुरक्षा की मांग