पटमदा: टाटा–पटमदा मुख्य सड़क पर मंगलवार देर रात एक केले से लदा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक चालक जमशेदपुर की मंडी से केला लेकर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जा रहा था। घटना रात करीब 1 बजे हुई, जब वह बामनी के मां तारा होटल में भोजन करने के बाद निकला।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रक के पलटने का कारण चालक को नींद लगना था। ट्रक लगभग एक किलोमीटर दूर जलडहर गांव के पास पलटा और चारों चक्के ऊपर हो गए। इस घटना में चालक को केवल मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चालक को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पटमदा पुलिस मौके पर पहुंची। माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुधवार सुबह चौकीदार तैनात कर दिया गया। बताया गया कि गाड़ी को उठाने तक सारा केला और अन्य सामान सुरक्षित रहा।