
पोटका: खैरपाल गांव में बांग्ला क्लब के 55वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक बांग्ला जन जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बांग्ला भाषा, संस्कृति और बांग्लाभाषी समुदाय के अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर सामाजिक चेतना को जागृत करना था। बांग्ला क्लब के सचिव मृणाल पाल ने कार्यक्रम का संचालन किया, स्वागत भाषण संजय साव ने दिया। इस अवसर पर ‘अपूर पाठशाला’ के समर्पित शिक्षकों को समिति की और से उपहार ,अंगवस्त्र एवं सामाजिक संस्था गाजूर के संस्थापक जन्मजय सरदार जी द्वारा वृक्ष प्रदानकर सम्मानित किया गया ।
बांग्ला भाषा की वर्तमान दयनीय स्थिति पर चिंता
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न बुद्धिजीवियों और वक्ताओं ने बांग्ला भाषा की वर्तमान दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की और मातृभाषा को शिक्षा की मूलधारा में बनाए रखने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य में अधिकांश बांग्ला विद्यालय आज पाठ्यपुस्तकों की भारी कमी और सरकारी उपेक्षा के कारण बंद होने के कगार पर हैं। ऐसे समय में बांग्ला समाज यह संकल्प लेता है कि वह स्वयं ‘अपूर पाठशालाओं’ के माध्यम से निःशुल्क बांग्ला प्राथमिक शिक्षा बच्चों तक पहुँचाएगा। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में दोहराया कि तमाम सामाजिक, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक चुनौतियों के बावजूद बंगाली समाज अपनी नई पीढ़ी को मातृभाषा से वंचित नहीं होने देगा। कार्यक्रम के दौरान रांची स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के नाम परिवर्तन की भी कड़ी निंदा की गई। साथ ही, विगत 25 वर्षों में बंगला अकादमी का गठन न हो पाने पर गहरा दुःख और असंतोष प्रकट किया गया।
बांग्ला भाषा और संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन का संकल्प
बैठक के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि राज्य में बांग्ला भाषा और संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन तथा समुचित विकास हेतु प्रत्येक बांग्ला संगठन और नागरिक अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी सुनील कुमार दे, गौरांग साउ, ब्रजेन्द्र दास, कृष्ण पद मंडल, क्षेत्र मोहन पाल, शरतचन्द्र दास, शंकर चन्द्र गोप, बलराम गोप, जन्मेजय सरदार, रमनी मोहन दास,अरबिंद पाल, बुधनी दास, अपर्णा पाल, रुबी पाल, भवेश कुमार पाल, काजल मंडल, छन्दारानी मंडल, रीना रानी मंडल,शंकर दास, रतन पाल, हारा धन पाल,रमनी मोहन दास, गौरांग दास,स्वपन कुमार दास, जगदीश चन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मृणाल कान्ति पाल एवं स्वागत भाषण संजय साहु दिया।
इसे भी पढ़ें : Adityapur: ISRO ने की मंत्री संजय यादव से मुलाकात, दिया प्रथम वार्षिकोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण