Deoghar: वित्त आयोग ने सुनी ज़मीन से जुड़ी आवाज़ें, संताल परगना की पंचायतों को मिलेगी नई ऊर्जा

Spread the love

देवघर: 16वें वित्त आयोग की टीम गुरुवार को देवघर पहुंची. आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत देवघर एयरपोर्ट पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने किया. टीम ने सर्वप्रथम बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद स्थानीय परिसदन भवन में संताल परगना के सभी छह जिलों – देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ – के पंचायत प्रतिनिधियों एवं नगर निकाय प्रशासकों के साथ संवादात्मक बैठक आयोजित की गई.

जनप्रतिनिधियों ने रखीं क्षेत्रीय चुनौतियां और ज़रूरतें
बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्षों, प्रमुखों और नगर निकाय के प्रशासकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याएं, विकास की आवश्यकताएं और प्रशासनिक अवरोधों की जानकारी आयोग को दी. देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आयोग के समक्ष 16वें वित्त आयोग के एजेंडे को प्रस्तुत किया और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को रेखांकित किया. विशेषकर संताल परगना के समावेशी विकास, पंचायती व्यवस्था की मजबूती और वित्तीय संसाधनों के समुचित उपयोग पर केंद्रित चर्चा हुई.

पंचायत राज और शहरी निकायों की चुनौतियों पर भी विमर्श
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली प्रशासनिक व वित्तीय चुनौतियों को रेखांकित किया. प्रखंड स्तर की जमीनी समस्याओं, विकास योजनाओं की सुस्ती, संसाधनों की कमी और क्रियान्वयन के अवरोधों पर भी सुझाव दिए गए. वहीं, शहरी निकायों के प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के समक्ष अर्बन लोकल बॉडीज़ के संचालन में आ रही तकनीकी और वित्तीय समस्याओं से अवगत कराया. आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने धैर्यपूर्वक सभी की बातों को सुना और उन्हें संज्ञान में लिया.

बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख अधिकारी और प्रतिनिधि
इस बैठक में आयोग के सदस्य एनी जोर्ज मैथ्यूज़, डॉ. मनोज पांडा, डॉ. सौम्यकांति घोष, पुष्पांजली पांडा, सचिव ऋत्विक पांडेय, आर्थिक सलाहकार डॉ. प्रशांत कुमार पांडा, अलीवा दीपाली पांडेय, चेयरमैन के पीएस कुमार विवेक, जॉइंट डायरेक्टर प्रिया सर्राफ, उप निदेशक मानसी गुप्ता और शिखा सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही, संताल परगना के सभी जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख, जिला पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य प्रशासनिक प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : Gamharia: लाल बिल्डिंग चौक पर सड़क पर ही भिड़े दो पहिएदार, मचा बवाल


Spread the love

Related Posts

Deoghar: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के लिए चलंत शौचालय की सुविधा

Spread the love

Spread the love  देवघर:  श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण को आने वाले श्रद्धालुओं को शौचालय की बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से…


Spread the love

Deoghar: एमडीएम योजना में 1037 क्विंटल चावल का गबन, प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the love  देवघर: प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *