
– मल्टीपल इंटरनल ऑर्गन इंज्यूरी के कारण मिराज की हुई मौत
देवघर: पुलिस हिरासत में मो. मिराज अंसारी की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि मल्टीपल इंटरनल ऑर्गन इंज्यूरी के कारण मिराज की मौत हुई है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में मौत की वजह हेमरेज एंड शॉक और सीआर फ्ल्योर बताया गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मल्टीपल इंटरनल ऑर्गन इंज्यूरी किसी कड़े और भोंथरे चीज से पिटाई के कारण हुई है। बता दें कि मेडिकल बोर्ड ने मिराज की लाश का पोस्टमार्टम किया था। इस रिपोर्ट के बाद यह स्पष्ट है कि मिराज की पुलिस हिरासत में पिटाई हुई थी। पिटाई किसी कड़े और भोंथरे वस्तु से की गई थी। मृतक के शरीर के कई ऑर्गन पर इंटरनल चोट के मिले हैं। बहरहाल, अब देखना यह है कि मिराज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कब तक और कितने पुलिसवालों पर कार्रवाई होती है। उधर, इस मामले की जांच को आई अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने अबतक अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं सौंपी है। आयोग की जांच में पालोजोरी, सारठ और देवघर के साइबर थाने की पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी।
क्या था मामला
जिले के पालोजोरी थाने के दुधानी गांव निवासी 28 वर्षीय मो. मिराज को पुलिस ने उसके गांव से पकड़ा और वहीं सरेराह उसकी बर्बरता पूर्वक पिटाई की थी। कई लोग पुलिस की इस बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के चश्मदीद हैं। इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी। उसी दिन परिजनों को पता चला कि मिराज की पुलिस हिरासत में मौत हो गई और लाश सदर अस्पताल में रखा हुआ था। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। पालोजोरी में सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया था और थाना व पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया था, जिसमें डीएसपी समेत चार पुलिसवाले चोटिल हो गए थे। मिराज की कस्टडी में मौत पर अल्पसंख्यक आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया था और पांच सदस्यीय टीम मृतक के गांव भी गई थी।
इसे भी पढ़ें : Kharagpur : ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में संलिप्तत एक व्यक्ति को आरपीएफ पुलिस ने किया गिरफ्तार