ICAI Jamshedpur ने GST अनुपालन और NGO कराधान पर आयोजित किया सेमिनार

Spread the love

जमशेदपुर: आईसीएआई की जमशेदपुर शाखा (सीआइआरसी) ने शनिवार को बेल्डीह क्लब में “टैक्स ऑडिट में जीएसटी अनुपालन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट/एनजीओ में कर संबंधित मुद्दे” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए कराधान एवं अनुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं. सेमिनार में सीए अंकुर कुमार गुप्ता ने ऑडिट के दौरान पेश आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्पष्टता और निरंतरता के बिना प्रभावी ऑडिट संभव नहीं है। वहीं, सीए जयेंद्र कुमार तिवारी ने जीएसटी अनुपालन की अहमियत बताते हुए बताया कि सटीक टैक्स रिपोर्टिंग के लिए इसका पालन अनिवार्य है और छोटी से छोटी चूक भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है. सीए मुकेश कुमार सिंह ने एनजीओ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े टैक्स पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार टैक्स ऑडिट को सशक्त और पारदर्शी बनाना आवश्यक है ताकि संस्थाओं की विश्वसनीयता बनी रहे।

शाखा अध्यक्ष का संदेश और सहभागिता
जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन सीए कौशलेंद्र दास ने कहा कि उनका उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को नवीनतम जानकारी और व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान कर सशक्त बनाना है। इस आयोजन में करीब 100 से अधिक पेशेवरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव सीए ऋषि अरोड़ा ने किया। सीए आनंद अग्रवाल, सीए योगेश शर्मा और सीए मुकुंद केडिया ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। सेमिनार में सीए जगदीश खड़ेलवाल, पीएन सघारी, राजेश अग्रवाल, राकेश सकुजा, विनीत मेहता, अजय सिंह, मनोज अग्रवाल, भीषण अग्रवाल, राकेश झा, बिनोद सरायवाला, दया शंकर, संजय शारदा, सतबीर भाटिया, विकाश केडिया, रवि गुप्ता सहित कई अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स उपस्थित रहे। सेमिनार का समापन सीए चेतन अग्रवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस तरह के कार्यक्रम कर विशेषज्ञों को कराधान की जटिलताओं को समझने और बेहतर समाधान खोजने में मददगार साबित हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: घाटशिला के जिला परिषद सदस्य करण सिंह की गिरफ्तारी पर JDU नाराज


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *