
जादूगोड़ा: नरवा पहाड़ स्थित सिद्धू कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल केड़ो (हितकु) में शुक्रवार को तीन टॉपर छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. प्राचार्य बनवारी दास ने विद्यालय परिसर में तीनों विद्यार्थियों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए. इस अवसर पर विद्यार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी. हितकु पंचायत के गोंडाडीह गांव निवासी आशीष सोरेन ने झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. विषयवार प्राप्तांक इस प्रकार हैं – हिंदी 93, गणित 96, विज्ञान 97, सामाजिक विज्ञान 90, अंग्रेज़ी 83 और संथाली 85. कुल प्राप्तांक 461 रहे. आशीष की यह उपलब्धि आदिवासी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनी है.
साहिल और फिरोज ने भी बढ़ाया मान
विद्यालय के सेकंड टॉपर रहे साहिल हांसदा ने 453 अंक प्राप्त किए. उनके विषयवार अंक हैं – हिंदी 92, गणित 94, विज्ञान 96, सामाजिक विज्ञान 89, अंग्रेज़ी 82 और संथाली 73. तीसरे स्थान पर रहे फिरोज मुंडा ने कुल 441 अंक अर्जित किए. उन्हें हिंदी 89, गणित 95, विज्ञान 90, सामाजिक विज्ञान 91, अंग्रेज़ी 83 और संस्कृत में 73 अंक प्राप्त हुए. प्राचार्य बनवारी दास ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय है. सहायक शिक्षक सुशील सोरेन, सह-प्रधानाध्यापक तारा पदो गोप और अंग्रेज़ी शिक्षक दुलू सरदार ने भी तीनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. प्राचार्य दास ने कहा कि सिद्धू कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल आदिवासी क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर अज्ञानता के अंधकार को दूर कर रहा है. भविष्य में भी विद्यालय इसी संकल्प के साथ कार्य करता रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: शतरंज समर कैंप के दसवें दिन अनुभव और रणनीति की सीख, संभावनाओं की बिसात पर युवा खिलाड़ी