जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कदमा के उलियान क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर संपर्क कर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें रजिस्टर में दर्ज किया।
स्थानीय समस्याएं सामने आईं
जनसंपर्क अभियान में सबसे ज्यादा शिकायतें साफ-सफाई की बदहाल स्थिति को लेकर मिलीं। लोगों ने बताया कि कई मोहल्लों में कचरे के ढेर और नालियों की सफाई नहीं होने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। कार्यकर्ताओं ने हालात का जायजा लेकर संबंधित विभागों से बात करने का निर्णय लिया है ताकि जल्द समाधान निकाला जा सके।
स्ट्रीट लाइट भी बनी बड़ी चिंता
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई सड़कों पर अभी भी अंधेरा छाया रहता है, जिससे रात्रि में आवागमन मुश्किल हो जाता है। लोगों ने नई स्ट्रीट लाइट लगाने और पुरानी लाइटों को बदलने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली विभाग से बात कर कार्रवाई कराई जाएगी।
भाजपा और जदयू कार्यकर्ताओं ने आपसी बैठक में तय किया कि हर क्षेत्र में बूथ स्तर पर एक स्थानीय कमेटी बनाई जाएगी, जो अपने-अपने इलाकों की समस्याओं का सीधा समाधान करने की जिम्मेदारी निभाएगी।
किन इलाकों का किया गया दौरा
कार्यकर्ताओं ने नीमतल्ला पथ, मधुसूदन पथ, बनियापाड़ा, उलियान हरि मंदिर लाइन, धोबी लाइन, उलियान मेन रोड, उलियान टैंक रोड, नर्मदा पथ, नजरुल पथ और बंधु पथ का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से मिलकर सफाई, लाइट, जल निकासी और सड़क मरम्मत जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ता
इस अभियान में राकेश सिंह, नीरज सिंह, राजेश सिंह, टीटू दास, भीम सिंह, संजीव आचार्य, राणा प्रताप सिंह, धरन सिंह, केपी सिंह, उमेश ठाकुर, अजीत सिंह, दीपल विश्वास, रंजन भगत, राजन नायक, संजीत सिंह, रविशंकर सिंह, रंजीत आइच, महादेव बसाख, रमेश राय, सुभाष सिंह, संदीप कुमार, विश्वजीत सिंह, रामजतन प्रसाद, अजीम सिंह, लाली दीक्षित, सुनील कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, रिंकू सिंह, प्रेम प्रसन्न कुमार, जीतेंद्र सिंह, आनंद राव, सुनीश पांडेय, अखिलेश शर्मा, ललन राय, दीपक दुबे और बिजेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: सुधीर कुमार पप्पू ने ED-CBI पर उठाए सवाल, कहा – RSS और भाजपा से नहीं डरता लालू परिवार