Jamshedpur : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

  • मतदाता सूची अद्यतन कार्य की समीक्षा, बीएलओ के प्रयासों की सराहना
  • बीएलओ को नए मतदाताओं को जोड़ने और मृतकों की सूची तैयार करने के निर्देश

घाटशिला : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबान्दा प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन को देखते हुए पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए, ताकि कोई भी मतदाता छूटे नहीं। भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो। इस दौरान उन्होंने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने उप निर्वाचन के लिए सभी चेकपोस्ट चिन्हित करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय स्थापित करने, एफएसटी गठित करने तथा अन्य निर्वाचन कोषांगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: दोदारी विद्यालय में आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता, विजेताओं को मिला सम्मान

आगामी उप निर्वाचन को देखते हुए तैयारी तेज करने के निर्देश

उन्होंने पदाधिकारियों को एक्टिव मोड में कार्य करने और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाताओं को सूची में नाम जोड़ने और मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुड़ाबान्दा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय खेजुरदाड़ी मतदान केंद्र संख्या 189 का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची अद्यतन कार्य और केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: वन देवी मंदिर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, 22 को होगी कलश स्थापना

खेजुरदाड़ी मतदान केंद्र का भौतिक निरीक्षण, सुविधाओं की समीक्षा

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बीएलओ के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेजुरदाड़ी केंद्र अंतर्गत प्रत्येक घर तक पहुंच बनाकर बीएलओ मतदाताओं के सभी आवश्यक प्रपत्र संकलित कर रही हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची से प्रत्येक व्यक्ति का मिलान किया जाए, नए मतदाताओं को जोड़ा जाए और जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या अनुपस्थित हैं, उनकी सूची भी तैयार की जाए। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता, घाटशिला विधानसभा के ईआरओ एवं एईआरओ, डीएसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Posts

Saraikela: सरायकेला में तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक, डिजिटल सेवाओं को समयबद्ध लागू करने पर जोर

सरायकेला:  सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तकनीकी विभागों की कार्य-समीक्षा बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही तकनीकी और डिजिटल सेवाओं…

Spread the love

Saraikela: बाल दिवस पर जिले में विधिक जागरूकता शिविरों की श्रृंखला, स्कूलों तक पहुँची बाल अधिकारों की जानकारी

सरायकेला:  बाल दिवस के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सरायकेला-खरसावां ने जिले के विभिन्न स्थानों पर बच्चों और अभिभावकों के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *