Jhargram : दास दंपती ने अपनी शादी की सालगिरह पर किया पौधरोपण

Spread the love

Jhargram : झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-1 प्रखंड के दास दंपती ने अपनी शादी की सालगिरह पर्यावरण हितैषी व समाज सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई। अपनी 21वीं शादी की सालगिरह पर आशुई गांव निवासी प्रमुख समाजसेवी सनातन दास व उनकी पत्नी कविता दास ने पौधे लगाए व वितरित किए तथा आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के बीच मच्छरदानी भी बांटी। दास दंपती ने बताया कि उनकी पहल का एकमात्र कारण भीषण गर्मी से पर्यावरण के संतुलन को बचाना है। इसके साथ ही मच्छर जनित बीमारियों के प्रति आम लोगों को जागरूक भी किया।

80 जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी सौंपी गई

गोपीबल्लभपुर थाना क्षेत्र के धोबाडाही गांव में 80 जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी सौंपी गई। शादी की सालगिरह मनाने की इस अभिनव पहल में गोपीबल्लभपुर के कवि, साहित्यकार से लेकर आम लोग और बच्चे शामिल हुए। सनातन दास और उनकी पत्नी ने आज धोबाडाही गांव में सड़क के किनारे और खाली जगहों पर सौ से अधिक पौधे लगाने का बीड़ा उठाया। इस दिन सनातन और उनकी पत्नी कविता दास ने बताया कि इलाके में डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मच्छरदानी बांटने के साथ ही पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए पौधारोपण और पौधे बांटे गए। स्थानीय निवासी अनूप कर, अनिमेष सिंह, उत्पल तालधी ने दास दंपत्ति की इस पहल की सराहना की। साथ ही दास दंपत्ति ने ग्रामीणों से इस मुद्दे पर ध्यान देने का अनुरोध किया ताकि इस भीषण गर्मी के बीच सभी पेड़ों को बचाया जा सके।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: डीसी ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को किया रवाना


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: पारडीह चौक के समीप मार्ग बाधित, भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट जारी

    Spread the love

    Spread the love जमशेदपुर: पारडीह चौक के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-33 (एनएच-33) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अत्यधिक वर्षा के कारण जलमग्न होकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है. इस मार्ग से होकर…


    Spread the love

    Jamshedpur: नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त ने संभाला कार्यभार

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. उनके आगमन से जिले के प्रशासनिक महकमे में नई…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *