
पोटका: पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर आगामी 8 जून 2025, रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन तेंतला पंचायत भवन (हाता-टाटा मुख्य मार्ग) में किया जाएगा. यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस शिविर का आयोजन गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, डिमना रोड, शांकोसाई, मानगो की ओर से किया जा रहा है. आयोजन में मुख्य भूमिका वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट निभा रहा है. शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट द्वारा इसकी जानकारी दी गई.
विशिष्ट चिकित्सकों की टीम देगी सेवाएं
शिविर का संचालन वरिष्ठ सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह (MS-FAIS) की देखरेख में होगा. उनके साथ 10 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवा देंगे. इनमें शामिल हैं:
यूरोलॉजिस्ट डॉ हरप्रीत सिंह
बर्न एवं प्लास्टिक सर्जन डॉ ललित मिंज
ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ पियूष जैन
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजुला श्रीवास्तव व डॉ सुनीता
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अरुणी शिखर
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक मुंडू
ओरल डेंटल सर्जन डॉ तापस बाला
डेंटल सर्जन डॉ स्मारिका
चेस्ट विशेषज्ञ डॉ विनायक अग्रवाल
एमएस ऑर्थो गोल्ड मेडलिस्ट डॉ दिवांशु कुमार
फिजिशियन डॉ पंपी
मुफ्त जांच और ऑपरेशन का लक्ष्य
शिविर में एक हजार मरीजों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की जाएगी. साथ ही सौ से अधिक जरूरतमंद मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जांच के अंतर्गत ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ब्लड ग्रुपिंग शामिल हैं. साथ में मुफ्त दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा. इच्छुक मरीज निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर पूर्व पंजीकरण करा सकते हैं:
📞 7004525280, 7992330828, 6202349189
विधायक करेंगे उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार करेंगे. यह शिविर डॉ नागेंद्र सिंह द्वारा अपनी माता गंगा देवी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. प्रेसवार्ता में आयोजन प्रभारी ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार ने जानकारी दी. उनके साथ संयोजक संजय सरदार, सह प्रभारी शिव कुमार, अनुप गुप्ता तथा सदस्य कृष्णा सिंह सरदार, फूलचंद सरदार, प्ररंजन सरदार, नरसिंह सरदार व मूर्ति गोप उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: फंदे से झूलता मिला वृद्ध का शव, जांच में जुटी पुलिस