
गुवा: गुवा कच्छी कॉलोनी में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन का भव्य समापन शुक्रवार को हुआ. “हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे, हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे” के संगीतमय उच्चारण से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. यह संकीर्तन 48 घंटों तक लगातार 16 प्रहर के रूप में चला, जिसमें भाग लेने के लिए गुवा के नगरवासी उत्साहपूर्वक घर-घर कीर्तन करते हुए राम मंदिर से होते हुए कच्छी कॉलोनी पहुँचे. अंतिम दिन विसर्जन पूजा, भंडारा और हवन के साथ आयोजन का समापन हुआ. वैदिक विधि-विधान से पूजा का संचालन पंडित प्रभात कुमार पाणिग्रही ने किया, जिन्होंने गुवा वासियों के लिए सुख-शांति की कामना की.
देश के तीन राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु
इस अवसर पर झारखंड के साथ-साथ बंगाल और ओडिशा से भी कई कीर्तन मंडलियाँ शामिल हुईं. भक्तों की सहभागिता ने आयोजन को एक लोक-सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया. समाजसेवी शत्रुघ्न मिश्रा ने कहा, “संकीर्तन के चार स्वरूपों में भगवान के नाम का कीर्तन सर्वश्रेष्ठ और सर्वोच्च माना गया है. जब अनेक भक्त एक साथ ईश्वर का नाम लेते हैं, तो उससे उत्पन्न कंपन से पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है, जो व्यक्ति और समाज दोनों का कल्याण करती है.” वहीं, ईश्वर भक्ति में निरंतर समर्पित राजकुमार चौबे ने कहा, “श्री श्री अखंड नाम संकीर्तन यज्ञ का उद्देश्य है भगवान के पवित्र नामों का सामूहिक जप. यही कलियुग का युगधर्म है, जो आध्यात्मिक पूर्णता और ईश्वर-साक्षात्कार का मार्ग प्रशस्त करता है.” इस सफल आयोजन में समिति सदस्यों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. इनमें अध्यक्ष मनीष ठक्कर, मिलन ठक्कर, राजकुमार चौबे, नरेश चौबे, पप्पू चौबे, सुखदेव मिश्रा, संजय सेठ, पंकज सेठिया, दयालाल ठक्कर, रोहिणी मिश्रा, बबलू चौबे, संतोष कुमार चौबे और शत्रुघ्न मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Potka: एक दिन, एक हजार मरीज, सौ ऑपरेशन — जानिए तारीख, स्थान और कैसे कराएं पंजीकरण