Jhargram: झाड़ग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत, 858 मामलों का निपटारा – 45 लाख की वसूली

झाड़ग्राम:  झाड़ग्राम जिला न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा हुआ। इस दौरान कुल 858 मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया गया और लगभग 45 लाख 5 हजार 217 रुपये की वसूली भी हुई।

लोक अदालतें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के निर्देश पर देशभर में हर तीन महीने में आयोजित की जाती हैं। इनका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क विधिक सेवा देना और विवादों का जल्दी निपटारा करना है।

झाड़ग्राम की इस लोक अदालत में कुल आठ बेंच बनाई गईं। इनमें जिला न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वकील और अधिकार मित्र मौजूद रहे। वादी और प्रतिवादी की सहमति से मामलों का निपटारा किया गया।

इस लोक अदालत में बैंक ऋण डिफॉल्टर, बिजली बिल, बीएसएनएल बकाया, वित्त पूर्व-मुकदमेबाजी और अदालती बकाया समेत कई मामलों पर सुनवाई हुई। मौके पर ही राशि जमा कराई गई और पक्षकारों ने विवाद सुलझा लिया।

लोक अदालत द्वारा दिया गया निर्णय सभी पक्षों पर बाध्यकारी होता है और इसके खिलाफ कोई औपचारिक अपील नहीं की जा सकती। हालांकि, यदि कोई पक्ष असंतुष्ट हो, तो वह सक्षम न्यायालय में नया मामला दर्ज कर सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं न्यायाधीश रिहा त्रिवेदी ने बताया कि यह इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत थी। इसमें कुल 2390 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था, जिनमें से 858 का निपटारा हुआ।

 

 

इसे भी पढ़ें : 

RPF की ‘नन्हे फरिश्ते’ पहल, दो घटनाओं में पांच नाबालिग बच्चों को बचाया गया

Spread the love

Related Posts

Jhargram: बेंगलुरु में झाड़ग्राम के युवक की मौत, जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने परिवार के लिए की मदद की गुहार

झाड़ग्राम:  दिवंगत प्रवासी श्रमिक सजल महतो के परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने गुरुवार को झाड़ग्राम ज़िलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी…

Spread the love

Kharagpur: खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नुक्कड़ नाटक आयोजित

खड़गपुर:  जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने बुधवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर एक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *