
गम्हरिया: गम्हरिया के जगन्नाथपुर पंचात के बोलाईडीह में संचालित शिव शक्ति महिला समिति पीडीएस दुकान को उपायुक्त के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार समिति के खिलाफ लाभुकों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई करते हुए उक्त दुकान से संबंधित कार्डधारियों को सरस्वती माता महिला समिति जगन्नाथपुर को सबद्ध किया गया है, जहां उन्हें अप्रैल माह के छूटे हुए लाभुक व मई का खाद्यान्न वितरण किया जायेगा.