
देवघर: जिले के नए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा पदभार संभालने के बाद सबसे पहले बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे और वहां कामना लिंग की पूजा-अर्चना की। डीसी ने जिलावासियों के सुख, शांति और स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद मंदिर में राजकीय श्रावणी मेला-2025 को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया।
डीसी ने व्यवस्थाओं व सुविधाओं की वस्तुस्थिति जानकारी ली
डीसी ने मंदिर प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ व्यवस्थापन, कतारबद्ध जलार्पण, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता और निगरानी, शीघ्र दर्शनम कूपन, श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं की वस्तुस्थिति जानकारी ली। इस दौरान मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, बैद्यनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Chandil: तुलग्राम में सड़क निर्माण कार्य का विरोध करने वाले राशन डीलर का ग्रामीणों किया बहिष्कार