
पश्चिमी सिंहभूम: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के मेघाहातुबुरु खंड में सहायक महाप्रबंधक पद पर कार्यरत रहे एन. के. विश्वास को उनके सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक विदाई समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ द्वारा कार्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में यूनियन पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर विश्वास को पुष्पगुच्छ भेंट किया और उनके योगदान को याद किया. उनके सम्मान में एक विशेष केक काटा गया और उनके दीर्घायु, सुख-शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई.
भावनाओं से भरा रहा विदाई का पल
इस समारोह का माहौल भावनात्मक था. एक ओर संगठन को उनके सेवामुक्त होने का गौरव था, तो दूसरी ओर एक समर्पित, विनम्र और प्रेरणादायक अधिकारी के जाने की टीस भी दिखी. महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, एके पटनायक और यूनियन महासचिव अफताब आलम सहित कई वक्ताओं ने श्री विश्वास के कार्यकाल को स्मरणीय बताते हुए कहा कि वे सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि कर्मचारियों के सच्चे हितैषी थे. उनका व्यवहार सादगीपूर्ण, सहयोगात्मक और प्रेरणादायक था. वे उत्कृष्ट खेलप्रेमी भी रहे हैं और सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय भागीदारी निभाते रहे.
इस मौके पर यूनियन के कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य मौजूद रहे जिनमें जे. अहमद, श्री रेड्डी, आलोक वर्मा, रोहित टोप्पो, दयानंद कुमार, जगजीत सिंह गिल, आलम अंसारी, शशि नाग, फैजुद्दीन, तोड़ीत गोराई और अजीत गोप सहित अनेक कर्मचारी शामिल थे. एन.के. विश्वास के सेवानिवृत्त होने से सेल मेघाहातुबुरु ने एक अनुकरणीय, संवेदनशील और प्रेरणास्रोत अधिकारी को विदा किया है. यह विदाई सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उनके योगदान की सार्वजनिक स्वीकृति और सम्मान का प्रतीक बन गई.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: शुरू हुआ भूमि सर्वेक्षण प्रशिक्षण, महिलाओं और वंचित वर्ग के लिए विशेष रियायत