
चांडिल: चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय ने की. इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि बकरीद पर्व को पूरी तरह शांति, सौहार्द और सामाजिक समरसता के वातावरण में मनाया जाएगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन सतर्क रहेगा.
जनप्रतिनिधियों ने उठाए ज़मीनी मुद्दे
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने चांडिल बाजार क्षेत्र में नियमित ट्रैफिक जाम की समस्या, सड़कों पर बहते गंदे नालों की सफाई, बिजली आपूर्ति में सुधार और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी. उनका कहना था कि त्योहार के दौरान इन बुनियादी समस्याओं का समाधान आवश्यक है. अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद, कपाली ओपी प्रभारी, पीएचईडी विभाग, अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी और अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया कि वे पर्व से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर लें. साफ-सफाई, पानी की उपलब्धता, स्वास्थ्य व्यवस्था और सुरक्षा जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. बकरीद मुस्लिम समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है, जिसमें बलिदान, सेवा और भाईचारे का संदेश निहित होता है. शांति समिति की यह बैठक सिर्फ प्रशासनिक तैयारी नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द को बनाए रखने की एक कोशिश भी थी.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने SAIL के सहायक महाप्रबंधक NK विश्वास दी भावभीनी विदाई