
चांडिल: चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलग्राम गाँव में गुरुवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही. गाँव के राशन डीलर पीतांबर महतो उर्फ़ पोस्तु ने मुख्य सड़क पर पेड़ की डाली और बड़े-बड़े पत्थर रखकर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित कर दी है. परिणामस्वरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का वाहन तीन माह का राशन लौटाकर चला गया.
डीलर का ज़मीन दावा, ग्रामीणों में रोष
जानकारी के अनुसार गाँव में सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन डीलर द्वारा कथित रूप से सड़क के बीच अपनी रैयती जमीन का दावा करते हुए बुधवार को निर्माण कार्य रोक दिया गया. ग्रामीणों ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन डीलर ने किसी की नहीं सुनी और अपनी जिद पर अड़ा रहा.
बहिष्कार की चेतावनी, 600 उपभोक्ता नाराज़
डीलर के रवैये से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण में आ रही बाधा नहीं हटाई गई, तो गाँव के लगभग 600 उपभोक्ता राशन डीलर का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 30 वर्षों में उसी सड़क पर दो बार ग्रेड-वन कार्य हुआ है, और तब कभी डीलर ने जमीन को लेकर आपत्ति नहीं जताई. अब अचानक बाधा डालना उनकी मंशा पर सवाल खड़ा करता है.
पुलिस-प्रशासन की पहल बेअसर, बैठक की तैयारी
घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल सीआई और चौका थाना की पुलिस गाँव पहुँची. अधिकारियों ने डीलर और ग्रामीणों दोनों से बात कर मामले को शांत करने की कोशिश की. लेकिन डीलर अपनी बात पर अड़ा रहा. प्रशासन ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने का आग्रह करते हुए आगामी रविवार को चांडिल सीओ की उपस्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया है.
प्रशासनिक हस्तक्षेप जरूरी
मामला संवेदनशील होता जा रहा है. गाँव की आपसी एकता और सरकारी योजनाओं की सफलता को देखते हुए प्रशासन को इस विवाद का शीघ्र समाधान निकालना आवश्यक है. ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि जब तक सड़क निर्माण दोबारा शुरू नहीं होता, वे डीलर से राशन नहीं लेंगे.
इसे भी पढ़ें :