
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर की अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) से मौत हो गई. मृतक साईं बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र था. सुबह 8:30 बजे वह शौचालय से लौटने के बाद अचानक सिरदर्द की शिकायत करने लगा. परिजन उसे तुरंत बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल लेकर पहुंचे.
इलाज के दौरान बिगड़ी स्थिति, टीएमएच में हुई पुष्टि
मर्सी अस्पताल में बच्चे को इमरजेंसी में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया. इसी दौरान वह बेहोश हो गया. हालात में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने साईं को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया. वहां पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. साईं के चाचा सच्चिदानंद ने बताया कि रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) बताया गया है.
इकलौते बेटे की मौत से परिजन स्तब्ध
साईं अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी असमय मृत्यु से पूरे परिवार में मातम पसर गया. मोहल्ले में भी इस घटना से शोक और आश्चर्य का माहौल है.
विशेषज्ञों की चिंता: बच्चों में हार्ट अटैक बढ़ता खतरा?
इस घटना पर सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रंजीत पांडा ने कहा कि हार्ट अटैक सामान्यतः बुजुर्गों में होता है. लेकिन 14 साल के किशोर की इस प्रकार की मृत्यु चौंकाने वाली है. उन्होंने आशंका जताई कि इसके पीछे अत्यधिक मानसिक तनाव, असंतुलित खानपान और अत्यधिक शारीरिक श्रम जैसी वजहें हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: तीर्थ यात्रा पर केदारनाथ पहुंचे हेमंत सोरेन, वित्त आयोग की बैठक में रहेंगे अनुपस्थित