
केंद्रीय सहायक श्रमायुक्त के समक्ष अपनी बात रखेंगी विस्थापित महिला
जादूगोड़ा : यूसिल (यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) में नौकरी की मांग को लेकर बुधवार को एक महिला विस्थापित ने हंगामा खड़ा कर दिया। कुंती देवी, जो वर्ष 1960 से जमीन के बदले नौकरी की मांग कर रही हैं, ने आखिरकार अपना सब्र खो दिया और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के सामने ताला जड़कर धरने पर बैठ गईं। कुंती देवी का आरोप है कि उनकी 44 डिसमिल जमीन पर केंद्र बनाया गया है, लेकिन उन्हें आज तक न तो नौकरी मिली और न ही न्याय। जब उन्होंने विरोध जताया तो यूसिल प्रबंधन ने कथित रूप से उन्हें अकेला पाकर जबरन हटा दिया और गेट पर लगाया गया ताला भी तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : Muri : मुरी के मारदु गांव में दिखा बाघ, लोगों में दहशत
महिला का कहना है कि वह इस अन्याय के खिलाफ अब केंद्रीय सहायक श्रमायुक्त के समक्ष अपनी बात रखेंगी और न्याय की गुहार लगाएंगी। एक घंटे की इस तालाबंदी ने यूसिल प्रबंधन को हिला कर रख दिया। वहीं अंदर मौजूद वैज्ञानिक और कर्मचारी गेट पर हो रही पूरी घटना को देखते रहे। इस दौरान यूसिल ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया, जो एक अकेली महिला से निपटने के लिए पहुंची।
USIL पर पहले भी उठा है सवाल

यह पहली बार नहीं है जब जमीन के बदले नौकरी को लेकर यूसिल पर सवाल उठे हों। कुंती देवी जैसी कई विस्थापित महिलाएं आज भी अपने हक के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन कंपनी की ओर से बार-बार उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अवैध विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में