Breaking: नीरज चोपड़ा का निराशाजनक प्रदर्शन, World Championship से हुए बाहर

नई दिल्ली:  दो बार के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पांचवें प्रयास में फाउल के कारण वह टॉप-6 में जगह नहीं बना सके और प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

फाइनल में कुल 12 एथलीट उतरे। पहले ही राउंड में नीरज ने 83.65 मीटर का थ्रो कर अच्छी शुरुआत की, जबकि भारत के सचिन यादव ने 86.27 मीटर फेंककर सबको चौंका दिया। पाकिस्तान के अरशद नदीम 82.73 मीटर पर रहे।

बीच के राउंड्स
दूसरे प्रयास में नीरज 84.03 मीटर तक पहुँचे, लेकिन सचिन फाउल कर बैठे। जर्मनी के वेबर और ग्रेनाडा के पीटर्स ने 86 से 87 मीटर के थ्रो फेंककर बढ़त बनाई। तीसरे प्रयास में नीरज का थ्रो फाउल रहा, जिससे उनकी रैंकिंग गिर गई। सचिन ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और 85.71 मीटर फेंककर चौथे स्थान पर पहुँच गए।

निर्णायक पल
चौथे प्रयास में नीरज ने 82.86 मीटर फेंका और आठवें स्थान पर खिसक गए। नियमों के मुताबिक, आगे बढ़ने के लिए उन्हें टॉप-6 में जगह बनानी थी। पांचवें प्रयास में उन्होंने कोशिश की लेकिन फाउल कर बैठे। इसी के साथ उनका सफर यहीं खत्म हो गया।

सचिन यादव की चमक
भारतीय एथलीट सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 84.90 मीटर का थ्रो भी किया। शुरुआती राउंड से ही उन्होंने अपने आदर्श नीरज को पछाड़कर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा।

अरशद नदीम और अन्य खिलाड़ी
पाकिस्तान के अरशद नदीम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और चौथे प्रयास के बाद बाहर हो गए। वहीं त्रिनिदाद के वालकॉट ने 88.16 मीटर का थ्रो कर बढ़त बनाई।

पेरिस ओलंपिक की याद
यह मुकाबला नीरज और अरशद के बीच 2024 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली टक्कर थी। तब नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के साथ रजत पदक पर रहे थे।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Rahul Gandhi का आरोप, “लोकतंत्र को बचाने वाले नहीं, चुराने वाले बचा रहे CEC”

Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur : हाफ मैराथन में उम्दा प्रदर्शन पर इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा का हुआ स्वागत

    जमशेदपुर : टाटा स्टील द्वारा 30 नवंबर को जमशेदपुर में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ ( 21.097 किमी ) में शानदार प्रदर्शन करने पर इंस्पेक्टर सह साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा…

    Spread the love

    Gua : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

    सेल मेघाहातुबुरू में ओपनिंग मैच में रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू ने दर्ज की जीत गुवा : स्व. जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का 9वां संस्करण 26-11-2025 को सेल मेघाहातुबुरू में…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *